India quotes हमारा तीन रंग के तिरंगे में अलग ही शान हैं इन तीन रंगों में छुपा कुछ ज्ञान हैं जिस तरह केसरी ने अध्यात्म सीखा कर बलिदान,सम्मान, निस्वार्थ भावना को दर्शाया हैं केसरी तो बताई है अपनी बात, पर सफ़ेद ने भी सद्भाव दिखा थामा शांति,सच्चाई,मार्गदर्शन,स्वच्छताका हाथ हैं हरा भी तो है बेमिशाल खुशहाली और प्रगति भी इसमें है शामिल तभी तो उर्वरता,विश्वास,समृद्धि भी तो खुशी से समाई है। इससे मिल कर ही तो तिरंगें को बेमिशाल बनाई हैं। सभी भारत वासियों को गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं #NojotoQuote