Nojoto: Largest Storytelling Platform

कुछ जज्बात है मेरे दिल में जो तेरे लिए सबसे खास है

कुछ जज्बात है मेरे दिल में
जो तेरे लिए सबसे खास है! 

यूं ही हर दफा जाहिर नहीं करती
ना ही दिल किसी और पर मरता है! 

हर पल और हर लम्हा मेरा
तेरे ख्याल मेरे  ज़ेहन से मिलते हैं! 

अक्सर तेरी सोच पर फिदा में
तुझे मेरा जमीर सलाम करता है! 

यह रूठना और हमेशा मनाना
जैसे उम्र भर का साथ लगता है! 

बिना हक के भी सारे हक दिया है
और यह बेनाम रिश्ता भी खूबसूरत लगता है! 

तेरा मस्त मौला अंदाज और ईमानदारी
किसी दिलदार गाजी से कम थोड़ी है! 

रूहानी शख्सियत और सख्त दिल
जिसमें बेहिसाब रहम रहता है! 

शेर जैसा बेखौफ जिगर तेरा
और इन आंखों में दर्द का समंदर है! 

अगर कोई पूछे तो कौन है मेरे तू लिए
मैं कहूंगी रब की कोई इनायत है! कुछ जज्बात है मेरे दिल में
जो तेरे लिए सबसे खास है! 

यूं ही हर दफा जाहिर नहीं करती
ना ही दिल किसी और पर मरता है! 

हर पल और हर लम्हा मेरा
तेरे ख्याल मेरे  ज़ेहन से मिलते हैं!
कुछ जज्बात है मेरे दिल में
जो तेरे लिए सबसे खास है! 

यूं ही हर दफा जाहिर नहीं करती
ना ही दिल किसी और पर मरता है! 

हर पल और हर लम्हा मेरा
तेरे ख्याल मेरे  ज़ेहन से मिलते हैं! 

अक्सर तेरी सोच पर फिदा में
तुझे मेरा जमीर सलाम करता है! 

यह रूठना और हमेशा मनाना
जैसे उम्र भर का साथ लगता है! 

बिना हक के भी सारे हक दिया है
और यह बेनाम रिश्ता भी खूबसूरत लगता है! 

तेरा मस्त मौला अंदाज और ईमानदारी
किसी दिलदार गाजी से कम थोड़ी है! 

रूहानी शख्सियत और सख्त दिल
जिसमें बेहिसाब रहम रहता है! 

शेर जैसा बेखौफ जिगर तेरा
और इन आंखों में दर्द का समंदर है! 

अगर कोई पूछे तो कौन है मेरे तू लिए
मैं कहूंगी रब की कोई इनायत है! कुछ जज्बात है मेरे दिल में
जो तेरे लिए सबसे खास है! 

यूं ही हर दफा जाहिर नहीं करती
ना ही दिल किसी और पर मरता है! 

हर पल और हर लम्हा मेरा
तेरे ख्याल मेरे  ज़ेहन से मिलते हैं!
nojotouser9462508713

مومن

New Creator