Nojoto: Largest Storytelling Platform

White फिलहाल रहने देते हैं बाकी के गिले शिकवे और ज

White फिलहाल रहने देते हैं बाकी के गिले शिकवे
और जो शिकायतें रह गई हैं
आज इस रात का मजा लेते है
इन तारो के बीच हम और हमारी नई याद बना लेते है
बचे हुए गिले शिकवे को
अगली मुलाकात के लिए रख लेते हैं
तुम इजाजत दो अगर
तो दो बातें सुकून भरी कर लेते हैं
किसको पता ये मुलाकात आख़िरी हो
तेरे साथ बिताये ये पल ये लम्हे आख़िरी हों
तो रंजिशों को छोड़ कर
कुछ और लम्हे यादों के लिए चुन लेते हैं
चलो अब अच्छे से मुस्कुरा कर
दो चार बातें कर लेते हैं
ये ताने ये इल्जाम
ये सही गलत ठेहराने का काम
कुछ बाद के लिए भी बचा लेते हैं
सुनो फिलहाल रहने देते हैं
चलो ना फिर से प्यार कर लेते है....

©Prem_pyare
  #Moon #फिलहाल_रहने_देते_है
#लाइक_सेयर_फोलो_प्लीज