इतनी दरिंदगी इतनी हैवानियत जाने कहा से लाते हैं, कुछ मामलों में इंसा जानवरों को पीछे छोड़ जाते हैं। रूह छू नहीं पाते मोहब्बत में यहां जिस्म पूरा नोच खाते हैं।। जाने कहा पाले जाते हैं जो नियम विरुद्ध ये जाते हैं, कितना द्वेष है इनके अंदर मानवता को लजाते है। है सृष्टि विरोधी ये कुछ जन क्यों कर जीवित रह जाते है, न आती मौत इन जैसे को जाने कितने इनसे मर जाते हैं।। ©Lovely Love #leafbook #Smaj