उसकी बातें मुझे चुभती हैं जब वो कहता है मैंने इतना इंतजार किया पर वो मेरा हाथ पकड़कर छोड़ देना चाहता है जो कि मैं नहीं चाहती मैं हमसफर चाहती हूँ सिर्फ कुछ पल नहीं मैं तुझे अपना मानूँगी तो दिल से अपनाऊँगी फिर किसी और का हाथ थाम कर चलना मुझे अंदर से मार डालेगा और मैं तेरे साथ जीना चाहती हूँ अगर जुदा होना ही है तो प्यार का करेंगे क्या ©Neha Kushwaha #lovetaj #loveajkal #hatelovestory