ग़र्क हो रहा था वो जिसे अपने तैराकी पे ग़ुरूर था, ज़मीन में हो गया दफन वो जो बड़ा मग़रूर था। आज जो फख्र करते हो बड़े मग़रूर बनकर जिस तख़्त पर, बहुत सारे ज़ालिमो को फंदों पे झूलते देखा है उस खुनी दरख़्त पर। ग़र्क - डूबना ,मग़रूर -घमंडी , तख़्त-सिंहासन #nojoto #nojotohindi #nojotourdu