वो भीगी बरसात थी। वो पहली मुलाकात थी। मैं था आसमानों पर। और वो मेरे साथ थी। वो पहली मुलाकात थी वो भीगी बरसात थी। वो पहली मोहब्बत थी मेरी। मैं उसका पहला ख्वाब था पहली बार उसका मेरे हाथों में जो हाथ था ये मेरा नया एहसास था वो भीगी बरसात थी। वो पहली मुलाकात थी। वो साथ निभाने की कसमें खाई जो हमने साथ थी। चल रहा था यूं ही मोहब्बत का कारवां। खुशनुमा हमारी हर सुबह हर शाम थी। अचानक आई इस मोहब्बत के आईने पर एक गहरी दरार थी मारा था बड़ी नफरत से किसी ने एक कंकड़ इस आईने पर शायद इस जमाने को हमारी मोहब्बत नहीं रास थी दिख रहा था आंखों के सामने। जब वो थामे अपने हाथो में किसी और का हाथ थी। वो भीगी बरसात थी। वो पहली मुलाकात थी। मैं था आसमानों पर। और वो मेरे साथ थी। पल भर में रिश्ते सिमट गए। उसके सारे झूठे जज्बात पिघल गए। खाई थी सब झूठी कसमें उसने। वो सारे झूठे जज्बातों की बुनियाद पे खड़ी चट्टाने ढह गई। उसके दिल में जो कुछ भी था छुपा। वो आज खुलेआम कह गयी मैं तो समझता था उसे भी अपनी ही तरह पागल पर वो कहां? वह तो आज सरेआम हो गई। ©Rajesh Kothari #first_meeting #first_time #First_love #First_Dream #pain #Never_Forgotten #Rainy ☔ ☔ ♥ ♥ #Love_Day #Like_Share_Comment_Follow_Subscribe_Nojoto #LostTracks