संविधान का चौथा स्वघोषित स्तंभ (पत्रकारिता) डगमगा रहा है, संपादक, मालिक और पत्रकार, सभी एक ढर्रे पर चला रहा है, टीआरपीकरण और सनसनीखेज दिखाने के चक्कर में असल मुद्दे पर मौन है, आप खुद ही अंदाजा लगा सकते हो इसका जिम्मेदार कौन है? आज का विषय है : दावत-ए-क़लम अनु शीर्षक में नियमों को ध्यान पूर्वक पढ़ लें। १: केवल 4 पंक्तियों में अपनी रचना प्रस्तुत करें🙏 २: कोलाब करने के बाद अपना कोलाब ऑप्शन बंद कर दें।🙏