गण तंत्र का अर्थ होता है । ऐसा तंत्र जिसकी बाग डोर देश की जनता करे सम विधान= संविधान ऐसा विधान जो सबके लिए समान हो शैक्षिक मूल्य के आधार पर , स्वास्थ्य और सेवा के आधार पर कोई भी भेद भाव न करे सही मूल्यों में वही संविधान होता है क्या आज के परिपेक्ष्य में ऐसा है तो ही भारत गण तंत्र दिवस मनाने का अधिकार रख सकता है। ©SHIVAM TOMAR "सागर" #RepublicDay