Nojoto: Largest Storytelling Platform

शायद ... हमारे बीच वो एहसास नहीं अब वो प्रेम नहीं

शायद ...
हमारे बीच
वो एहसास नहीं अब
वो प्रेम नहीं अब
जो तुमको मुझसे था
वो लगाव नहीं अब

कैसे रह लेते हो
तुम मेरे बिन
कैसे हँस लेते हो
मेरी हँसी को छीन
शायद...
वो प्यार नहीं अब

बेचैन नहीं होते
मुझको तन्हाई देकर          
याद नहीं आती मेरी
मुझको अपनी यादें देकर
बातें नहीं करते मेरी
अपनी बातों में उलझाकर
शायद..
वो प्रेम नहीं अब

भूल गये वो वादे सारे
युगल जीवन के इरादे सारे
घंटों बतियाना आँखों से
चहकना क्षणिक स्पर्श से
शायद 
वो प्रेम नहीं अब
शायद...तुम मेरे नहीं अब...! #प्रेम 
08/11/2020
#mनिर्झरा 
#rzmph 
#rzmph75 
#yqfeelings 
#yqlove 
#तुम्हारे_ख़्याल_और_मैं
शायद ...
हमारे बीच
वो एहसास नहीं अब
वो प्रेम नहीं अब
जो तुमको मुझसे था
वो लगाव नहीं अब

कैसे रह लेते हो
तुम मेरे बिन
कैसे हँस लेते हो
मेरी हँसी को छीन
शायद...
वो प्यार नहीं अब

बेचैन नहीं होते
मुझको तन्हाई देकर          
याद नहीं आती मेरी
मुझको अपनी यादें देकर
बातें नहीं करते मेरी
अपनी बातों में उलझाकर
शायद..
वो प्रेम नहीं अब

भूल गये वो वादे सारे
युगल जीवन के इरादे सारे
घंटों बतियाना आँखों से
चहकना क्षणिक स्पर्श से
शायद 
वो प्रेम नहीं अब
शायद...तुम मेरे नहीं अब...! #प्रेम 
08/11/2020
#mनिर्झरा 
#rzmph 
#rzmph75 
#yqfeelings 
#yqlove 
#तुम्हारे_ख़्याल_और_मैं