करवाचौथ🌕..... हे चंद्रदेव अब दर्शन भी दे दो,इतना न सताओ। सुबह से भूखी-प्यासी है प्रियतमा मेरी। उसका गुलाब सा चेहरा,आपकी प्रतीक्षा में मुरझा रहा है। कर सोलह श्रंगार,ले हाथों में पूजा का थाल, वस एकटक आपकी ही राह देख रही है। इतनी लुका-छुपी भी न खेलो चंद्रदेव,अब निकल भी आओ। कर मेरी प्रियतमा का व्रत संपन्न, अपना आशीष भी प्रदान कर जाओ। हे चंद्रदेव अब दर्शन भी दे दो,इतना न सताओ। ©एक राही #happykarwachauth #viral #HusbandWifeLove #fast #hindianculture #faith