Nojoto: Largest Storytelling Platform

जाने कौन सा किरदार, पल रहा है मेरे अंदर। जाने कौन

जाने कौन सा किरदार,
पल रहा है मेरे अंदर।

जाने कौन सा गम,
अब ढल  रहा है मेरे अंदर।

कौन सा तूफान, 
अनकहा सा चल रहा है मेरे अंदर।

कितनी बार गिरकर,
सभँल रहा ये दिल मेरे ही अंदर।

जाने क्यों एक मन्,
मचल रहा मेरे ही अदंर।

©Gunja Agarwal
  Priyanka Modi Pramodini mohapatra