झील सी आँखों वाली कितनी सहज आवाज हो मन मंदिर हो जावे देख बड़ी अद्भुत बूंदो की फुहार हो तितलियों सी आभा तुम्हारी खग सी आसमां को नापती बड़ी अदभुत विहार हो लिख कर कलम भी सुकूँ में आज हकीकत में तुम प्रेमत्व चरितार्थ हो। #dedicatedtosomeone #brokenangel😍❤️ #love❤ एक लड़की बड़ी अदभुत तितली से प्यार उसे मगर तितली ही है वो रजनीगंधा सी खुशबू उसकी आहट से पुलकित