यूं चेहरे पे उदासी न ओढ़िए साहेब, वक़्त जरूर तकलीफ़ का है लेकिन कटेगा मुस्कराने से ही, इक मुद्दत से आरज़ू थी फुर्सत की, मिली तो इस शर्त पे कि किसी से न मिलो, घर गुलज़ार, सूने शहर, बस्ती बस्ती में कैद हर हस्ती हो गई, आज फिर ज़िन्दगी और दौलत सस्ती हो गई, दुनिया में पहली बार ऐसा समय आया है कि इंसान ने जीने के लिए पैसा कमाना छोड़ दिया है 🙏 Stay Home Stay Safe🙏 #shayri #Lock_Down #hindishayri #corona