एक माँ अपने बेटे को पका कर खिला सकती हैं लेकिन बेटी को नहीं, क्यों? क्योंकि वो एक लड़की है उसे खुद खाना बनाना आना चाहिए और पढा़ई के साथ - साथ घर के काम भी आना चाहिए, एक लड़की या एक औरत इतना कुछ करती हैं फिर भी लोग कहते हैं करती ही क्या हो? और लड़कों को कोई कुछ नहीं सीखने को कहता ना ही कोई तमीज सिखाता हैं, कि किसी लड़की की कैसे इज्जत की जाती हैं। बेटी होना कोई गुनाह है क्या? 3/6/23 ⏰5:13 p. m. @ubaidakhatoon✍️ ©Ubaida khatoon Siddiqui #Ubaidakhatoon #ubaidawrites #thoughts #socalledsociety