Nojoto: Largest Storytelling Platform

होली तेरे साथ सिर्फ एक त्यौहार नही जश्न है मेरी ज़

होली तेरे साथ सिर्फ एक त्यौहार नही जश्न है 
मेरी ज़िन्दगी में तू ख़ुशी की बहार और एक टशन है 
भर दूंगी मैं भी इस दुनिया में खुशियों क रंग सखी 
जब हम दोनों दोस्ती में इतना गुम और मगन है
ये रंग उभर के आये हमारे चेहरों पर ऐसे कि 
खुद ही कहने लगे, " इनकी दोस्ती में कितना दम है"।

©Sakshi Sharma
  happy holi #Holi

happy holi #Holi #कविता

126 Views