Nojoto: Largest Storytelling Platform

Google पल्लव की डायरी वैश्वीकरण के दौर में भारत को

Google पल्लव की डायरी
वैश्वीकरण के दौर में
भारत को विश्व की धारा से जोड़ा था
आमजन भी मुख्यधारा में आये
सबकी सम्पन्नता का द्वार खोला था
वित्तमंत्री रहे हो या प्रधानमंत्री
लोहा अपनी नीतियों का मनवाया था
कम बोलते थे पर
मनमोहन सिंह ने आर्थिक सम्पन्नता से
विश्वपटल पर झंडा भारत का गाड़ा था
याद रहेंगे युगों युगों तक
गैर राजनीतिक के रूप में प्रधनमंत्री
धरोहर इतिहास की कहलायेंगे
                                       प्रवीण जैन पल्लव

©Praveen Jain "पल्लव" #Manmohan_Singh_Dies धरोहर इतिहास की कहलायेंगे
Google पल्लव की डायरी
वैश्वीकरण के दौर में
भारत को विश्व की धारा से जोड़ा था
आमजन भी मुख्यधारा में आये
सबकी सम्पन्नता का द्वार खोला था
वित्तमंत्री रहे हो या प्रधानमंत्री
लोहा अपनी नीतियों का मनवाया था
कम बोलते थे पर
मनमोहन सिंह ने आर्थिक सम्पन्नता से
विश्वपटल पर झंडा भारत का गाड़ा था
याद रहेंगे युगों युगों तक
गैर राजनीतिक के रूप में प्रधनमंत्री
धरोहर इतिहास की कहलायेंगे
                                       प्रवीण जैन पल्लव

©Praveen Jain "पल्लव" #Manmohan_Singh_Dies धरोहर इतिहास की कहलायेंगे