White तुम कुछ बेमतलब की बात करो, मुझे अच्छा लगता है.. दुनियां की बात मत करो, करो इश्क की मुझे अच्छा लगता है. सुकून सा लगता है तुम्हारी बातों में___ अदाएं सादगी भरी, मुझे अच्छा लगता है..! मिलना तो करना सिर्फ़ ख़ुद की बातें.. बात कोई भी हो.. तुमसे सुनते ही रहना, न जाने क्यों मुझे अच्छा लगता है..! ©_Writer_Sharda_ #love_shayari