2 Years of Nojoto आज 18 अगस्त रविवार का दिन और गुलज़ार का जन्मदिन मैं इत्तेफ़ाक में मानता था पर आज यकीन हो गया इत्तेफ़ाक़ से आज मैंने तुम्हें याद किया यकीन से एक दिन तुम कर लेना शायद गुलज़ार वाली मोहब्बत ने ठीक ही कहा था जिस रविवार तुमसे मुलाक़ात न हो वो कुछ सोमवार सा लगता है अपना ध्यान रखना #GulzarWaliMohabbat जिस रविवार तुमसे मुलाक़ात न हो वो कुछ सोमवार सा लगता है