Nojoto: Largest Storytelling Platform

बेचारा दिल मेरा ख़ुद करके गलतियाँ मुझपे इल्ज़ाम म

बेचारा दिल मेरा

ख़ुद करके गलतियाँ मुझपे इल्ज़ाम मत लगाओ,
अपने गलत फ़ैसलों का दोषी, मुझे मत ठहराओ,

मेरी सुनते ही नहीं हो तुम, अपनी मर्ज़ी चलाते हो,
फ़िर हालातों का कसूरवार भी तो मुझे मत बताओ,

तुम्हारे किसी फ़ैसले से, मेरा कोई वास्ता नहीं होता,
अंज़ाम ख़ुद झेला करो, मेरा नाम बीच में मत लाओ,

करते हो भरोसा आए गए हरेक शख़्स पर तुम ख़ुद ही,
जब लूट लें वो तुम्हें, मुझे पछतावे का बोझ मत थमाओ,

करते फिरते हो बदनाम “साकेत", मुझे हर मोड़ पर तुम,
दिल हूँ तुम्हारा, रहम करो कुछ, इतना भी मुझे मत सताओ।

IG:— @my_pen_my_strength

©Saket Ranjan Shukla बेचारा दिल मेरा..!
.
.
➺➺➺➺➺➺➺➺➺➺➺➺
✍🏻Saket Ranjan Shukla
All rights reserved©
➺➺➺➺➺➺➺➺➺➺➺➺➺
Like≋Comment
बेचारा दिल मेरा

ख़ुद करके गलतियाँ मुझपे इल्ज़ाम मत लगाओ,
अपने गलत फ़ैसलों का दोषी, मुझे मत ठहराओ,

मेरी सुनते ही नहीं हो तुम, अपनी मर्ज़ी चलाते हो,
फ़िर हालातों का कसूरवार भी तो मुझे मत बताओ,

तुम्हारे किसी फ़ैसले से, मेरा कोई वास्ता नहीं होता,
अंज़ाम ख़ुद झेला करो, मेरा नाम बीच में मत लाओ,

करते हो भरोसा आए गए हरेक शख़्स पर तुम ख़ुद ही,
जब लूट लें वो तुम्हें, मुझे पछतावे का बोझ मत थमाओ,

करते फिरते हो बदनाम “साकेत", मुझे हर मोड़ पर तुम,
दिल हूँ तुम्हारा, रहम करो कुछ, इतना भी मुझे मत सताओ।

IG:— @my_pen_my_strength

©Saket Ranjan Shukla बेचारा दिल मेरा..!
.
.
➺➺➺➺➺➺➺➺➺➺➺➺
✍🏻Saket Ranjan Shukla
All rights reserved©
➺➺➺➺➺➺➺➺➺➺➺➺➺
Like≋Comment