Nojoto: Largest Storytelling Platform

Dear Sadness बेरहम है दुनिया क्या क्या सम्भाल

Dear Sadness बेरहम  है  दुनिया  क्या  क्या  सम्भाला  जाए
गम एक सम्भलता नहीं दूसरा कहाँ पाला जाए

हँसेगी दुनिया मुझ पर लेकिन हरगिज टूटेंगे नहीं हम
भले  राहों  में  पत्थर  की  जगह  पहाड़  डाला  जाए

है बाजुओं में दम तो लड़ आखरी सांस तक ए बाजीगर
चाहे  कफन  से  भी  लहू  का  हिसाब  निकाला  जाए

है  वहीं   अन्तिम   धन्य   मानुष   इस   दिव्य   धरा   पर
जो  युगों  युगों  के  लिए  अनल - अक्षरों  में  लिखा जाए

              
                                           ✍️     अमितेश निषाद (सुमित )
                                                           २२/१२/२०१९ #बेरहम  है  दुनिया  क्या  क्या  सम्भाला  जाए
गम एक सम्भलता नहीं दूसरा कहाँ पाला जाए

हँसेगी दुनिया मुझ पर लेकिन हरगिज टूटेंगे नहीं हम
भले  राहों  में  पत्थर  की  जगह  पहाड़  डाला  जाए

है बाजुओं में दम तो लड़ आखरी सांस तक ए बाजीगर
चाहे  कफन  से  भी  लहू  का  हिसाब  निकाला  जाए
Dear Sadness बेरहम  है  दुनिया  क्या  क्या  सम्भाला  जाए
गम एक सम्भलता नहीं दूसरा कहाँ पाला जाए

हँसेगी दुनिया मुझ पर लेकिन हरगिज टूटेंगे नहीं हम
भले  राहों  में  पत्थर  की  जगह  पहाड़  डाला  जाए

है बाजुओं में दम तो लड़ आखरी सांस तक ए बाजीगर
चाहे  कफन  से  भी  लहू  का  हिसाब  निकाला  जाए

है  वहीं   अन्तिम   धन्य   मानुष   इस   दिव्य   धरा   पर
जो  युगों  युगों  के  लिए  अनल - अक्षरों  में  लिखा जाए

              
                                           ✍️     अमितेश निषाद (सुमित )
                                                           २२/१२/२०१९ #बेरहम  है  दुनिया  क्या  क्या  सम्भाला  जाए
गम एक सम्भलता नहीं दूसरा कहाँ पाला जाए

हँसेगी दुनिया मुझ पर लेकिन हरगिज टूटेंगे नहीं हम
भले  राहों  में  पत्थर  की  जगह  पहाड़  डाला  जाए

है बाजुओं में दम तो लड़ आखरी सांस तक ए बाजीगर
चाहे  कफन  से  भी  लहू  का  हिसाब  निकाला  जाए