बेरुखे जहां का मारा, मैं इस बहते नदी का किनारा! ग़म के आंसू इस कदर बह गए, जिंदगी में रहकर भी जैसे ढह गए बहते तूफां को हम सह गए, कश्ती लेकर साहिल पर ही रह गए! जिसे मिला ना इस जहां का सहारा, मैं इस बहते नदी का किनारा!! बात जो उन लम्हों की याद आ जाए, तो समंदर आंखों से ही बह जाए! जो ठोकर हमने जिंदगी में खाए, दफ़न बात दिल ही दिल में रह जाए! है ना इस जहां में कोई हमारा, मैं इस बहते नदी का किनारा!! ग़म़ न कोई इस क़दर पाए, कि ढूंढता सारी उम्र ही रह जाए! कि तड़पता वो सारी उम्र ही रह जाए! गुम ना हो जाए जिंदगी से ये सितारा, मैं इस बहते नदी का किनारा!! #NojotoQuote #nojotohindi #nosayeri #nogeet #notanhai #nozindgi