Meri Diary #Vs❤❤ प्रखर राष्ट्रवादी, लोकप्रिय जननेता, भारतीय राजनीति में अपने आचरण से लोकतांत्रिक मूल्यों की पुनर्स्थापना करने वाले राजर्षि, पूर्व प्रधानमंत्री, 'भारत रत्न' श्रद्धेय अटल बिहारी वाजपेयी जी को उनकी पुण्यतिथि पर अश्रुपूरित विनम्र श्रद्धांजलि...।। 🙏🌺🙏🌺🙏🌺🙏🌺🙏🌺🙏 आपका त्यागमय जीवन हम सभी के लिए एक महान प्रेरणा है...। ✍️Vibhor vashishtha Vs Meri Diary #Vs❤❤ भारत जमीन का टुकड़ा नहीं, जीता जागता राष्ट्रपुरुष है। हिमालय मस्तक है, कश्मीर किरीट है, पंजाब और बंगाल दो विशाल कंधे हैं। पूर्वी और पश्चिमी घाट दो विशाल जंघायें हैं। कन्याकुमारी इसके चरण हैं, सागर इसके पग पखारता है। यह चन्दन की भूमि है, अभिनन्दन की भूमि है,