देखा जो उनको हमने पहली दफ़ा, तो हम मोहब्बत करना सीख गए.......... पहले तो डरते न थे हम किसी से, उनकी नाराज़गी से डरना सीख गए....... देखकर उनकी कातिल निगाहों को, महफ़िलों में शायरी करना सीख गए....... उन्होंने जो दुखाया मासूम दिल हमारा, तो हम जीते जी मरना सीख गए........... ©Poet Maddy देखा जो उनको हमने पहली दफ़ा, तो हम मोहब्बत करना सीख गए.......... #Saw#FirstTime#Learn#Love#Afraid#Anger#MurderousEyes#Gathering#InnocentHeart#Die...........