होने को तो समुद्र में पानी असीमित मात्रा में भरा रहता है लेकिन ये समुद्र इतना ज्यादा विशाल होने के बाद भी एक प्यासे पशु या पक्षी की प्यास तक नहीं बुझा सकता मगर जमीन पर भले ही पानी का कितना भी छोटा गढ्ढा क्यों ना हो कम से कम वह एक प्यासे पशु ,पक्षी की प्यास तो बुझा देता है । मात्र बड़े होने से कुछ नहीं होता है इंसान का दिल भी बड़ा और करुणावान होना चाहिए जो दूसरों की मदत के लिए भी धड़के । ©"pradyuman awasthi" #बड़ा हुआ तो क्या हुआ