जब से रखा है जवानी में कदम, तब से शुरू कमाना हो गया...... मुस्कुराते तो रोज़ हैं, मगर ठीक से हँसे हुए ज़माना हो गया..... पहले घंटों तक दोस्तों के घर जाकर बातें किया करते थे, अब तो दो मिनट का वक्त निकालना भी मानो हर्जाना हो गया...... मुस्कुराते तो रोज़ हैं, मगर ठीक से हँसे हुए ज़माना हो गया..... इतने मसरूफ़ हो गए हैं लोग नौकरी और कारोबार में, हर बात को टालने का लोगों के पास बहाना हो गया....... मुस्कुराते तो रोज़ हैं, मगर ठीक से हँसे हुए ज़माना हो गया..... जब से शुरू हुई है देश में महँगाई, तब से मुश्किल दो जून की रोटी कमाना हो गया....... मुस्कुराते तो रोज़ हैं, मगर ठीक से हँसे हुए ज़माना हो गया..... गर्मियों की छुट्टियों में नानी के घर जाकर, ढेर सारी मौज-मस्ती करना पुराना हो गया........ मुस्कुराते तो रोज़ हैं, मगर ठीक से हँसे हुए ज़माना हो गया..... मुस्कुराते तो रोज़ हैं, मगर ठीक से हँसे हुए ज़माना हो गया..... #Smile#Daily#Laugh#Time#Juvenility#Earning#Friends#Conversation#Damage#Fun..........