White एक लड़की पूछती हैं अपने पापा से .... कहने को देश आजाद है, पर मैं आजाद कहां हूं पापा? हूं कैद पंछी जैसी,मुझे ये सोने का पिंजरा नही चाहिए पापा। आप कहते हो बेटी चिड़िया होती है , एक दिन छोड़ घर बाबुल का ससुराल को जाती है ये चिड़ियों की उपमा देते देते क्यों हमे चिड़िया समझ लिया जाता है मेरा भी हक है सर उठा के चलने का ये पल्लू मुझे नहीं भाता है। आप कह दो मां से ये गोल रोटी मुझे नहीं बनाना है पापा मुझे भी आपकी तरह अपनी रोटी खुद कमाना है मुझे भी पहनी है काली पतलून और सफेद कमीज मुझे भी जाना है काम पर मना मत करो ना पापा मुझे भी करना है आपका नाम रौशन मुझे शादी के जंजीरों से मत बांधो पापा मुझे बेशक कह लो चिड़िया रानी पर मुझे मत समझो चिड़िया रानी .पापा मुझे भी पर दो आजादी का बस कर दो इतनी मेहरबानी पापा मुझे दे दो मेरे हक की एक छोटी सी जिंदगानी पापा ...,स्मृति मिश्रा ©Smriti Mishra #good_night अच्छे विचारों सुविचार इन हिंदी आज का विचार सुप्रभात हिंदी छोटे सुविचार अनमोल विचार