Nojoto: Largest Storytelling Platform

अर्सों बाद हुआ, क़ाबिल-ए-याद हुआ तेरा झूठ हुआ बे-पर

अर्सों बाद हुआ, क़ाबिल-ए-याद हुआ
तेरा झूठ हुआ बे-पर्दा, मेरा घरौंदा बर्बाद हुआ।
तूने जो हर बार किया, सिलसिले वार किया,
तेरा झूठ हुआ बे-पर्दा, जब मैंने इक़रार किया।
तेरे हर लम्हों को, था मैंने आबाद किया
और तूने मेरे दिल को, था सीने से आज़ाद किया
तख्त-ओ-ताज की, ख्वाहिश न थी
वक़्त ठीक न था, मग़र गर्दिश न थी।
छोड़ गया मझधार में, थपेड़ों की मार में
आहें भरना आम है, अब तेरे इंतज़ार में।
दुआ करने लायक न छोड़ा, न काबिल-ए-फ़रियाद हुआ
तेरा झूठ हुआ बे-पर्दा, मेरा घरौंदा बर्बाद हुआ। ♥️ Challenge-596 #collabwithकोराकाग़ज़ 

♥️ इस पोस्ट को हाईलाइट करना न भूलें :) 

♥️ विषय को अपने शब्दों से सजाइए। 

♥️ रचना लिखने के बाद इस पोस्ट पर Done काॅमेंट करें।
अर्सों बाद हुआ, क़ाबिल-ए-याद हुआ
तेरा झूठ हुआ बे-पर्दा, मेरा घरौंदा बर्बाद हुआ।
तूने जो हर बार किया, सिलसिले वार किया,
तेरा झूठ हुआ बे-पर्दा, जब मैंने इक़रार किया।
तेरे हर लम्हों को, था मैंने आबाद किया
और तूने मेरे दिल को, था सीने से आज़ाद किया
तख्त-ओ-ताज की, ख्वाहिश न थी
वक़्त ठीक न था, मग़र गर्दिश न थी।
छोड़ गया मझधार में, थपेड़ों की मार में
आहें भरना आम है, अब तेरे इंतज़ार में।
दुआ करने लायक न छोड़ा, न काबिल-ए-फ़रियाद हुआ
तेरा झूठ हुआ बे-पर्दा, मेरा घरौंदा बर्बाद हुआ। ♥️ Challenge-596 #collabwithकोराकाग़ज़ 

♥️ इस पोस्ट को हाईलाइट करना न भूलें :) 

♥️ विषय को अपने शब्दों से सजाइए। 

♥️ रचना लिखने के बाद इस पोस्ट पर Done काॅमेंट करें।