Nojoto: Largest Storytelling Platform

हर हवा के झोंके में खुशबू तेरी होती है मैं थम सा

हर हवा के झोंके में खुशबू तेरी होती है 
मैं थम सा जाता हूं जब हवा ये रूकती है
हर वक्त मैं तुझको अपने पास ही पाता हूं 
जब भी पीछे देखा है तेरा साथ मै पाता हूं

तू दूर कहीं पर बैठा है पर तेरी याद पास में होती है
भीड़ हजारों की हो पर आंखों में तस्वीर तुम्हारी होती है
हां है मुझ में बहुत सारी  कमियां, मानता हूं 
हर सजा तुम्हारी कुबूल है मैं सर को झुकाता हूं

हर दुआ में मेरी सिर्फ खुशियां तेरी होती है 
तेरी हर मुस्कान पर लगता है मेरी हर दुआ कबूल होती है
हां आदते बुरी है मेरी पर प्यार बहुत मै करता हूं 
बात ना होने पर भी सिर्फ ख्वाब तुम्हारे बुनता हूं

हर वक्त मैं तुझको अपने पास ही पाता हूं 
जब भी पीछे देखा है तेरा साथ मै पाता हूं हर हवा के झोंके में खुशबू तेरी होती है 
मैं थम सा जाता हूं जब हवा ये रूकती है...
#poetry #poet #shayri #hindipoetry #hindiquotes #hindishayri #thenishanttripathi #love #lovepoetry
हर हवा के झोंके में खुशबू तेरी होती है 
मैं थम सा जाता हूं जब हवा ये रूकती है
हर वक्त मैं तुझको अपने पास ही पाता हूं 
जब भी पीछे देखा है तेरा साथ मै पाता हूं

तू दूर कहीं पर बैठा है पर तेरी याद पास में होती है
भीड़ हजारों की हो पर आंखों में तस्वीर तुम्हारी होती है
हां है मुझ में बहुत सारी  कमियां, मानता हूं 
हर सजा तुम्हारी कुबूल है मैं सर को झुकाता हूं

हर दुआ में मेरी सिर्फ खुशियां तेरी होती है 
तेरी हर मुस्कान पर लगता है मेरी हर दुआ कबूल होती है
हां आदते बुरी है मेरी पर प्यार बहुत मै करता हूं 
बात ना होने पर भी सिर्फ ख्वाब तुम्हारे बुनता हूं

हर वक्त मैं तुझको अपने पास ही पाता हूं 
जब भी पीछे देखा है तेरा साथ मै पाता हूं हर हवा के झोंके में खुशबू तेरी होती है 
मैं थम सा जाता हूं जब हवा ये रूकती है...
#poetry #poet #shayri #hindipoetry #hindiquotes #hindishayri #thenishanttripathi #love #lovepoetry