यह बोल नहीं है मेरे यह बोल नहीं है मेरे दिल का हाल सुनाता हूं, प्यार करता हूं , तुझसे सबको नहीं बताता हूं। बस दिखाता हूं ,बस दिखाता हूं, तुझको नहीं बताता हूं ,प्यार करता हूं ,तुझसे सब को नहीं बताता हूं। तू हाल समझ मेरी खुद जान जाएगी दिल में दर्द हो तेरी तो खुद लौट आएगी।