तुम मेरे जीवन में दिसम्बर से,मैं तुम्हारे जीवन में जनवरी का आरंभ सा, मेरे जीवन के तुम अंतिम सत्य, तुम से ही जीवन का प्रारंभ सा..! यूं तो मिलते हैं,पल पल ज़िंदगी में खट्टे-मीठे अनुभव.. फ़क़त ये तुम जानो! और मैं भी, इक दूजे के बिन नहीं वजूद हमारा संभव..!! कुछ तो बात रही होगी हमदोनों के यूं संग आने में जो बनाया है ईश्वर ने कुछ ऐसा अपना गठजोड़ लाख बुराईयां तुझमें भी और मुझमें भी, साथ ना छूटेगा कभी क़यामत तक अपना करे बेशक़ जमाना कितना ही जोड़तोड़..!! तुम क़रीब हो फिर भी... #क़रीबहो #collab #yqdidi #YourQuoteAndMine Collaborating with YourQuote Didi