अब खुदा का शुक्रिया उतनी बार करती हूं जितनी बार अपने दोस्तो के चेहरों को याद करती हूं बहुत ही गजब की तोहिक दी है मुझे इस खुदा ने इसलिए अब हर चेहरे में खुदा का दीदार करती हूं भीड़ बहुत थी जमाने में जिसके भी सामने आए वो गिरा के चला गया हाथ जिसने बढ़ाया खड़े होने के लिए वो मेरा हमसफ़र मेरा हमराही बन गया ओर टूटी जब कभी भी में वो मुझे जोड़ने वाला मेरे ज़िन्दगी का हसीन क़िस्सा बन गया #bhidh#freindshipgials#thekhushidhangar#babli#Rishabh#nojoto#poetry