Nojoto: Largest Storytelling Platform

अब खुदा का शुक्रिया उतनी बार करती हूं जितनी बार अ

अब खुदा का शुक्रिया उतनी बार करती हूं 
जितनी बार अपने दोस्तो के चेहरों को याद करती हूं
बहुत ही गजब की तोहिक दी है 
मुझे इस खुदा ने इसलिए 
अब हर चेहरे में खुदा का दीदार करती हूं 
भीड़ बहुत थी जमाने में जिसके भी सामने आए वो गिरा के चला गया 
हाथ जिसने बढ़ाया खड़े होने के लिए 
वो मेरा हमसफ़र मेरा हमराही बन गया 
ओर टूटी जब कभी भी में  
वो मुझे जोड़ने वाला मेरे ज़िन्दगी का 
हसीन क़िस्सा बन गया #bhidh#freindshipgials#thekhushidhangar#babli#Rishabh#nojoto#poetry Aparna Verma Prateek Kumar
अब खुदा का शुक्रिया उतनी बार करती हूं 
जितनी बार अपने दोस्तो के चेहरों को याद करती हूं
बहुत ही गजब की तोहिक दी है 
मुझे इस खुदा ने इसलिए 
अब हर चेहरे में खुदा का दीदार करती हूं 
भीड़ बहुत थी जमाने में जिसके भी सामने आए वो गिरा के चला गया 
हाथ जिसने बढ़ाया खड़े होने के लिए 
वो मेरा हमसफ़र मेरा हमराही बन गया 
ओर टूटी जब कभी भी में  
वो मुझे जोड़ने वाला मेरे ज़िन्दगी का 
हसीन क़िस्सा बन गया #bhidh#freindshipgials#thekhushidhangar#babli#Rishabh#nojoto#poetry Aparna Verma Prateek Kumar