Nojoto: Largest Storytelling Platform

ये भिनी भीनि सी बरसात.. ये सर्द काली रात..!! यु

ये भिनी भीनि सी बरसात.. 
ये सर्द काली रात..!! 
यु चाँद का मद्दम मुस्कुराना.. 
और मेरा तेरे ख्यालो मे खो जाना.. !!
मौसम भी अब तेरी ही तरह बैइमान है..
मदहोश सा मैं, लेकिन मुकद्दस (पवित्र)इमानहै.
अनकहि उन बातो को अब तो लफ़्ज़ो से बयान कर दे.. 
समा जा मुझमे या मुझे अपनी बाहो मे भरले..!
ख्वाहिश है के तेरे साथ गुजरे ये ज़िन्दगानि..
बिन तेरे अधुरी है मेरी ये प्रेम कहानी..!! #nojoto #hindishayri #mypoetry #yebhinibhinisibarsat #suneelneelshayri
ये भिनी भीनि सी बरसात.. 
ये सर्द काली रात..!! 
यु चाँद का मद्दम मुस्कुराना.. 
और मेरा तेरे ख्यालो मे खो जाना.. !!
मौसम भी अब तेरी ही तरह बैइमान है..
मदहोश सा मैं, लेकिन मुकद्दस (पवित्र)इमानहै.
अनकहि उन बातो को अब तो लफ़्ज़ो से बयान कर दे.. 
समा जा मुझमे या मुझे अपनी बाहो मे भरले..!
ख्वाहिश है के तेरे साथ गुजरे ये ज़िन्दगानि..
बिन तेरे अधुरी है मेरी ये प्रेम कहानी..!! #nojoto #hindishayri #mypoetry #yebhinibhinisibarsat #suneelneelshayri
suneelneel7496

Suneel Neel

New Creator