अपना जितेन्दर और बीबी का दुपट्टा...!!😝 जितेन्दर भाई दिल्ली की चाँदनी चौक मार्केट में निकल आया। और चिल्ला-चिल्ला कर कहने लगा कि कोई मुझे अपनी बीबी का दुपट्टा दे दो रे।😭😭🤣 जो भी सुनता चौंक जाता और बोलता ये क्यों मांग रहा है बे!😡 तो बोला कि बहुत शर्म आ रही है उस दुपट्टे में मुँह छिपाना है आज मेरा एक भाई (Funny singh) पागल हो गया है, बेइज़्ज़ती पर बेइज़्ज़ती किये जा रहा है।😭😭🤣🤣 तभी काफी लोगों ने दुपट्टों की लाइन लगा दी।😂🤣🤣🤣🤣 Abe kaha gya bhai Jitender Rajput 😂🤣🤣🤣