Nojoto: Largest Storytelling Platform

White ऐ मेरे खुदा मुझपर इतनी इनायत कर दो मुझे खुद

White ऐ मेरे खुदा मुझपर इतनी इनायत कर दो 
मुझे खुद से मोहब्बत करने की इज़ाज़त दे दो 

लोग अपने आप मांगने आएं रिश्ता मेरा 
बस आज मेरी ऐसी किस्मत कर दो 

थोड़ी मुझपर रहमत कर दो 
मेरे हालातों से सबको सहमत कर दो 

जलता हैं यह परवाना अपनी शमा की यादों में 
मेरी ज़िन्दगी भी किसी दुप्पटे से खूबसूरत कर दो

किसी को मेरे दिल की राहत कर दो 
मेरे बारे में सोचने की आदत कर दो 

पा लूँ मै भी दुनिया की सारी खुशियां
कभी चला लूँ मै भी अपने मन की मर्ज़ीयां 

तड़पती होंगी देख कर जो मेरे अल्फाज़ो की गहराईयों को 
मेरे अरमानों को उसके जीवन की जरूरत कर दो 

कहाँ मिलता हैं प्यार किसी को पूरी तरह से 
आज कल फूल भी खिलता हैं बागों में अधूरी तरह से 

खुश रहूँगा मैं ज़िन्दगी भर वफ़ा का पुलिंदा बन के 
किसी राधा की ख्वाहिशों में मेरे जज़्बातों की मूरत कर दो

💖💖💖💖💖💖💖💖💖💖💖💖💖💖💖💖💖💖💖💖💖💖💖💖
🌸🌸🌸🌸🌸🌸🌸🌸🌸🌸🌸🌸🌸🌸🌸🌸🌸🌸🌸🌸🌸🌸🌸🌸

©Sethi Ji #Sad_Status 
#Sethiji 
#19march 
#Trending 
#Love 
#Zindagi 
#nojotohindi 
#nojotoshayari
White ऐ मेरे खुदा मुझपर इतनी इनायत कर दो 
मुझे खुद से मोहब्बत करने की इज़ाज़त दे दो 

लोग अपने आप मांगने आएं रिश्ता मेरा 
बस आज मेरी ऐसी किस्मत कर दो 

थोड़ी मुझपर रहमत कर दो 
मेरे हालातों से सबको सहमत कर दो 

जलता हैं यह परवाना अपनी शमा की यादों में 
मेरी ज़िन्दगी भी किसी दुप्पटे से खूबसूरत कर दो

किसी को मेरे दिल की राहत कर दो 
मेरे बारे में सोचने की आदत कर दो 

पा लूँ मै भी दुनिया की सारी खुशियां
कभी चला लूँ मै भी अपने मन की मर्ज़ीयां 

तड़पती होंगी देख कर जो मेरे अल्फाज़ो की गहराईयों को 
मेरे अरमानों को उसके जीवन की जरूरत कर दो 

कहाँ मिलता हैं प्यार किसी को पूरी तरह से 
आज कल फूल भी खिलता हैं बागों में अधूरी तरह से 

खुश रहूँगा मैं ज़िन्दगी भर वफ़ा का पुलिंदा बन के 
किसी राधा की ख्वाहिशों में मेरे जज़्बातों की मूरत कर दो

💖💖💖💖💖💖💖💖💖💖💖💖💖💖💖💖💖💖💖💖💖💖💖💖
🌸🌸🌸🌸🌸🌸🌸🌸🌸🌸🌸🌸🌸🌸🌸🌸🌸🌸🌸🌸🌸🌸🌸🌸

©Sethi Ji #Sad_Status 
#Sethiji 
#19march 
#Trending 
#Love 
#Zindagi 
#nojotohindi 
#nojotoshayari
diljaane2595

Sethi Ji

Gold Star
Gold Subscribed
Growing Creator
streak icon4