Blue Moon # ख्वाब हकीकत ना सही ख़्वाब बनकर ही आया करों मेरे सपनों को सजाया करों मुझे अपनें दिलों में बसाया करो मेरी हर गम को भुलाया करों मेरी साँसो को महकाया करों भँवरे की तरह गुनगुनाया करों मेरे लबों पर आया करों मेरे हर गीतों में समाया करों मेरे दिलों में प्यार जगाया करों मुझे ऐसे ना तड़पाया करों हकीकत ना सही ख़्वाब बनकर ही आया करों मेरे सपनों को सजाया करों ©Manish kumar #bluemoon #mehibaba