Nojoto: Largest Storytelling Platform

ख़ामोशी तकनीकी इस युग में आधुनिकता का दौर है, रिश

ख़ामोशी

तकनीकी इस युग में
आधुनिकता का दौर है,
रिश्तों में है ख़ामोशी
बस मोबाईल का ही शोर है।
परिवार महत्त्वहीन हो गया
एकाकी जीवन चहुं ओर है,
अपनेपन का नामो निशान नहीं
रिश्तों की कच्ची डोर है।
चारों तरफ़ है ख़ामोशी
बस मोबाईल का ही शोर है।
अपनों के बीच हुए फासलें
रिश्ते हुए कमज़ोर है,
ना है कोई मेल मिलाप
ना ही बातों का शोर है,
मोबाईल के दायरे में ही सीमित
रिश्तों का तमस घनघोर है।
रिश्तों में है ख़ामोशी
बस मोबाईल का ही शोर है।

©Sonal Panwar
  #mobileaddict #Khamoshi #ख़ामोशी #MOBILE #मोबाइल #hindi_poetry #hindi_quotes #hindi_shayari #Nojoto