Nojoto: Largest Storytelling Platform

White आँखों में कई सालों का इंतजार और चेहरे पर असम

White आँखों में कई सालों का इंतजार
और चेहरे पर असमंजस की स्थिति थी,
दक्षिण अफ़्रीका के हर रन के साथ है 
भारतीय दर्शकों के दिल की धड़कन बढ़ी थी,
फिर चला बुमराह और हार्दिक का जादू
हारते-हारते बाजी हमने जीती थी,
खुशी से हर आँख नम थी जीत कर विश्व कप
19 नवम्बर की सारी यादें भूली,
सूर्या ने क्या कैच लपका था,
कोहली की क्या शानदार पारी थी,
सारी दुनिया रोहित की कप्तानी की दीवानी,
स्वर्णिम हैं हर पल इतिहास में अमर यादगार 29 जून।

©Priya Gour
  ❤🌸
#30june 00:15
#t20_worldcup_2024
priyagour7765

Priya Gour

Gold Star
Super Creator