Nojoto: Largest Storytelling Platform

मुझे मुकम्मल करनें में आज भी सब वार देती हो माँ त

मुझे मुकम्मल करनें में आज भी सब वार देती हो माँ 
तुम भगवान ही तो हो जो इतना प्यार देती हो माँ 

मेरी खुशियों से बुराईयों की नज़र उतार लेती हो माँ 
तुम यूँ तो नहीं मेरी अच्छाईयों को निखार देती हो माँ 

मुझे दौलत नही बस ताउम्र साथ चाहिए तुम्हारा
मेरी ख़्वाहिशों को भी तुम ही संसार देती हो माँ 

छिपाने को तैयार रहती हो मेरी हर खामी को
ग़लती मेरी हो तो भी तुम स्वीकार लेती हो माँ  माँ तुम ही हो जो दुनियाँ का हर रिश्ता बड़ी आसानी से निभा लेती हो❤
तभी तो भगवान से ऊपर दर्ज़ा होता है तुम्हारा 😗😗😗😍🙌🙏🙏🙏

Happy mothers day mum❤❤❤

बहुत शुक्रिया याद करनें के लिए Shubhi Mishra, Kartik Rai, Avinash ji 😊😊😊
वयस्त हैं थोड़ा पढ़ाई में,आते हैं थोड़ा विराम देके🤗🤗😍
मुझे मुकम्मल करनें में आज भी सब वार देती हो माँ 
तुम भगवान ही तो हो जो इतना प्यार देती हो माँ 

मेरी खुशियों से बुराईयों की नज़र उतार लेती हो माँ 
तुम यूँ तो नहीं मेरी अच्छाईयों को निखार देती हो माँ 

मुझे दौलत नही बस ताउम्र साथ चाहिए तुम्हारा
मेरी ख़्वाहिशों को भी तुम ही संसार देती हो माँ 

छिपाने को तैयार रहती हो मेरी हर खामी को
ग़लती मेरी हो तो भी तुम स्वीकार लेती हो माँ  माँ तुम ही हो जो दुनियाँ का हर रिश्ता बड़ी आसानी से निभा लेती हो❤
तभी तो भगवान से ऊपर दर्ज़ा होता है तुम्हारा 😗😗😗😍🙌🙏🙏🙏

Happy mothers day mum❤❤❤

बहुत शुक्रिया याद करनें के लिए Shubhi Mishra, Kartik Rai, Avinash ji 😊😊😊
वयस्त हैं थोड़ा पढ़ाई में,आते हैं थोड़ा विराम देके🤗🤗😍