कण कण में है मैया तेरा वास पाया। जयकार अम्बे माँ हर जगह मैने पाया। मेरी माँ सबपे इतनी कृपा कीजिए, भाव भक्ती का ना छूटे दया कीजिए, जगी ज्योति दिल में और आरत सजाया जयकार अम्बे............................... ए माँ तेरे दर पे फरियाद मै सुनाऊँ, तेरे शिवा मैया कुछ और मै ना चाहूँ, हुई है खुशी द्वार तेरा जो पाया जयकार अम्बे.......................... । -देव फैजाबादी #नवरात्रि की सभी नोजोटियनस को ह्रादिक शुभकामनाएं, सभी की मनोकामना पूर्ण हो #nojotowish#parody #poem #nojotohindi #quotes #shayari #stories #song#happynavratri