Nojoto: Largest Storytelling Platform

कुछ सोचता हूँ 🔸तो तेरा ख्याल आ जाता है, कुछ बोलता

कुछ सोचता हूँ 🔸तो तेरा ख्याल आ जाता है,
कुछ बोलता हूँ तो तेरा नाम🔸 आ जाता है,
कब तक छुपा🔸 के रखूं दिल की बात को,
तेरी हर अदा पर मुझे प्यार🔸 आ जाता है।

©जिलाध्यक्ष समाजवादी बाबासाहेब अंबेडकर वाहिनी बस्ती #girlfriendproposeday #purposeday