Nojoto: Largest Storytelling Platform

नेताजी सुभाष चंद्र बोस का जन्म 23 जनवरी, 1897 को उ

नेताजी सुभाष चंद्र बोस का जन्म 23 जनवरी,
1897 को उड़ीसा के कटक में हुआ था। 
भारत के प्रति देशभक्ति ने कई भारतीयों के 
दिलों में छाप छोड़ी है।
 नेताजी सुभाष चंद्र बोस को 'आजाद हिंद फौज' 
के संस्थापक के रूप में भी जाना जाता है। 
सुभाष चंद्र बोस को असाधारण नेतृत्व कौशल 
और एक बेहतरीन वक्ता के साथ सबसे 
प्रभावशाली स्वतंत्रता सेनानी माना जाता है। 
उनका प्रसिद्ध नारा 
!!तुम मुझे खून दो, मैं तुम्हें आजादी दूंगा' है!!

©AbhiJaunpur
  #subhashchandrabose #Today_History #‌AbhiJaunpur  indian queen Rajesh Arora Mukesh Poonia Mili Saha अदनासा-