जीवन में सबका अपना अपना नज़रिया है किसी भी परिस्थिति को देखने की और समझने की सभी बातों को या सभी परिस्थितियों को एक जैसा मत देखा करो... जो आपको सही लगे दूसरों को गलत लग सकता है जो दूसरों को सही लगे वो आपको गलत लग सकता है बस अपने सोच को सही से व्यक्त करना सीखना होगा जो भी समझना है उन्हें समझने दो बस उनके उनके हाल पर छोड़कर बस अपने सोच को सही तारीखे से वक़्त करना होगा! #expressions #thoughts मैं तो हर बार यहीं सोचती हूँ.. बस जिसको जो समझना है समझले बस मुझे मेरी बात को रखना है... दूसरे क्या सोचेंगे ये सोचकर अपने दिमाग़ को खराब मत करना बस जो भी है मन में लिखदो मगर किसी को ठेस पहुँचाने के लिए नहीं आपको क्योँ ठेस लगा ये बयां कर सकते है...