Nojoto: Largest Storytelling Platform

प्रेम में ठुकराए गए लड़के ..... तुमने कब समझा ,

प्रेम में ठुकराए गए लड़के .....

तुमने कब समझा  ,
मेरे इश्क की गहराई को,
तुमने कब मेरी चाहत का मान रखा ,
तुमने कब देखी मेरी आंखो की मासूमियत,
कब तुमने मेरी आंखो में अपना अक्स देखा,
तुमने एहसासों को दरकिनार किया,
तुम थाम न सकी उस डोर को कभी
जिस डोर के दोनो सिरों पर सिमटा था प्रेम हमारा,
तुमने रौंद डाला,
मेरे मन के आंगन में पनप रहे ,
उस प्रेम रूपी पुष्प को जिसमे केवल तुम्हारी छवि थी,
हां प्यार था तुमसे कभी,
और आज भी है,
मगर फिर न दे पाऊंगा तुम्हे सम्मान और प्रेम वही
अब न लौटकर आने की सोचूंगा कभी,
छोड़ जाऊंगा सदा के लिए तुझे तेरे ही हाल पर,
फिर कभी न आने का वादा करके,
तुम्हारी स्मृतियों को दिल से तिलांजलि दूंगा,
एक दिन यकीनन मैं तुमको बिसार दूंगा....

©Shreya Rao
  #sadak