Nojoto: Largest Storytelling Platform

गेसुओं में बसाई हैं तुमने लताएं कई माथा तुम्हारा ज

गेसुओं में बसाई हैं तुमने लताएं कई
माथा तुम्हारा जैसे कोई गंगा का मैदान हो

नयन तेरे झीलों से भी गहरे दिखाई दें
पलकों पर तो आया जैसे समुन्दर का तूफान हो

रूख़्सारों की कोमलता जैसे पुष्प की कली 
उसपे बिखरी लालिमा जैसे खूबसूरत सी कोई शाम हो

अधरों का आकर्षण दिल को मोह लेता है
होता है मतवाला भंवरा जैसे पीकर पुष्प के जाम को

गर्दन तो इक सुराही दिल को ठंडक पहुँचाए
जो चूम लूँ ये गर्दन तो रूह का मयमयी इंतजाम हो

उदर में थिरकती उन उंगलियों का अहसास
परिंदो को उड़ान भरने को मिला जैसे पूरा ये जहान् हो

कमर तेरी कयामत दिल को अटकाए
बाँहो में भरूँ तो दिल को तेरी धड़कनों का भी ज्ञान हो

तेरे बदन में तो जैसे स्वयं प्रकृति समाई है
और रूप अलौकिक देख तेरा जैसे सजदे में झुका आसमान हो

#चौबेजी #चौबेजी #नज़्म #nojoto #nojotohindi #beautiful #lady #nature
गेसुओं में बसाई हैं तुमने लताएं कई
माथा तुम्हारा जैसे कोई गंगा का मैदान हो

नयन तेरे झीलों से भी गहरे दिखाई दें
पलकों पर तो आया जैसे समुन्दर का तूफान हो

रूख़्सारों की कोमलता जैसे पुष्प की कली 
उसपे बिखरी लालिमा जैसे खूबसूरत सी कोई शाम हो

अधरों का आकर्षण दिल को मोह लेता है
होता है मतवाला भंवरा जैसे पीकर पुष्प के जाम को

गर्दन तो इक सुराही दिल को ठंडक पहुँचाए
जो चूम लूँ ये गर्दन तो रूह का मयमयी इंतजाम हो

उदर में थिरकती उन उंगलियों का अहसास
परिंदो को उड़ान भरने को मिला जैसे पूरा ये जहान् हो

कमर तेरी कयामत दिल को अटकाए
बाँहो में भरूँ तो दिल को तेरी धड़कनों का भी ज्ञान हो

तेरे बदन में तो जैसे स्वयं प्रकृति समाई है
और रूप अलौकिक देख तेरा जैसे सजदे में झुका आसमान हो

#चौबेजी #चौबेजी #नज़्म #nojoto #nojotohindi #beautiful #lady #nature
choubeyjii6354

Choubey_Jii

New Creator