#बुराइयाँ पांच लोग हमेशा विरोध करेंगे कोई एक कहेगा मल्लिका बहुत अच्छी है.... बस समझ कम है तुम्हारी तुम समंदर के किनारे हो शब्दो में डूब नहीं पाते....... *****---कोई किसी को तब ही समझ पाता जब वो उसके सोचने के स्तर पर चला जाता मालूम हो तुम्हे मैं जब बच्ची बनती हु तो तुम्हे उसी अनुसार ढलना है.... जब मैं बड़ी बनती हु, तुम्हे शब्दो की गहनता समझनी होगी..... ©Mallika #Dark