Nojoto: Largest Storytelling Platform

White मैं भी बूंद के संग बूंद बना आज कतरा हो गया ज

White मैं भी बूंद के संग बूंद बना
आज कतरा हो गया
जीवन मेरा आज फिर से हरा हो गया
जब से चली ये बूंद उजाला बन 
जिंदगी का एहसास खूबसूरत हो गया
बूंद बूंद से बनता सागर
आज दरिया में जिंदगी के हौंसले का
परचम सुनहरा हो गया
लेता था जो थाह मेरे मन की
आज वो खुद बावला हो गया।
बूंद बूंद से आज खूबसूरत सपनो का नजारा हो गया

©aditi the writer
  #boond  आगाज़ Niaz (Harf) Kundan Dubey shraddha.meera