White बोहोत प्यार करती हूं मैं तुमसे और मैने कई दफा तुम्हें कहां भी पर मुझे ये जान कर बड़ा दुःख होता की अब तुम मुझसे प्यार नहीं करते ऐसा क्यों यार तुम्हें क्या हो गया में मानती हूँ थोड़ी नासमझ हूं पर तुम समझाते तो समझ जाती न तुम जब कहते तब तुमसे बात करती पर तुम ये चाहते ही नहीं थे तुम चाहते थे कि मैं तुम्हारे पीछे भागती रहूं पर सच में अब मैं थक चुकी हूँ यार में तुम्हारी खुशी के तुम्हें छोड़ सकती हूं पर अपनी खुशी के लिए तुम्हें पाना नहीं चाहती हूं दुख बोहोत होगा बस मुझे क्योंकि मेरे लिए तुम्हें भूल पाना वो सारी बातें यादें क्या झूठी थीं पर मुझे सच लगीं सारी यादों को समेट कर चली जाऊंगी कोशिश करूंगी तुम्हें भूलने की क्योंकि बोहत तकलीफ होती है मुझे उन यादों को सोच कर तुम्हें सोच कर ©nada.dil #love_shayari #Love #Broken #Trending #nojohindi loves quotes quote of love a love quotes quote on love