Nojoto: Largest Storytelling Platform

Title- तेरे नाम से Written By -Mukesh Kr.Tiwari(S@

Title- तेरे नाम से
Written By -Mukesh Kr.Tiwari(S@tya)

तुम्हारे प्यार को महसूस किया जब से.......
कमबख्त ये दिल भी धड़कने लगा तेरे नाम से।

देखती थी हर शाम हर रोज़ मगर अब.......
मोहब्बत होने लगी मुझे ढलते सूरज और सांझ से।

सच समझो या हाल ये दिल ही हमारा....
ज़िंदगी महकने लगी है अब तेरे नाम से।

जब तलक तुम न मिले थे,जिंदगी बेरंग सी थी....
रंगने लगी हूं सनम खुद को अब,तेरे प्यार के रंग से।

आरजू,जुस्तजू,मेरी ख्वाहिश बस इतनी है....
कर दूं फना खुद को सनम अब तेरे नाम से।

कभी छोड़ ना जाना मुझे तन्हा मतलबी दुनिया में
ख़ुद को संवारने लगी हूं मैं अब तेरे नाम से।।

©Shayar Mukesh Kr Tiwari.
  #us Tere Naam Se..

.#nojoto
#gudiya #priyankadwivedi #loveshayripoetry #Nojoto #Shayari #Shayar #riyasingh #kajaldubey